सब पढ़ें-सब बढ़ें : इनजीनियर ने पुस्तकालय को दान दीं तीन दर्जन से अधिक किताबें

Sachchi Baten Sat, Sep 20, 2025

महाराजगंज (सिवान)। महाराजगंज प्रखंड स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में आयोजित सादे समारोह में मनीष कुमार सिंह ग्राम बंगरा सिविल इंजीनियरिंग विकास कॉर्पोरेशन मुंबई द्वारा लगभग तीन दर्जन से अधिक पुस्तकों की शृंखला उपहार स्वरूप पुस्तकालय को प्रदान किया। पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने बताया कि पुस्तकालय द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा, संस्कार, समर्पण, सेवा, सहयोग कार्यक्रम प्रतिदिन अपराह्न चार बजे से शाम 7 बजे तक लगभग 105 बच्चे जिनकी उम्र 6से 14 आयु है, को देने का काम किया जाता हैं। निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य पुस्तकालय सह वाचनालय के पुस्तकालयाध्यक्ष पंडित जगेश्वर पाण्डेय ने बताया कि प्रतिदिन चेतना सत्र में हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ करना व समाप्ति पर दुर्गा चालीसा का पाठ करना है।
समिति सदस्य शिक्षक कुमार राजकपूर टीपू ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अपना कीमती समय किताबें पढ़ने में लगाए, क्योंकि वह सब जानने में सहूलियत होगी जो इन पुस्तकों को लिखने में इऩके लेखकबड़ी मुश्किल से जान पाए थे। बंगरा गांव स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार संकल्प है कि इतना पढ़ना कि सामने वाला जब तुमसे पूछताछ करे तो उसके पैसे का अभिमान तुम्हारे ज्ञान के सामने छोटा पड़ जाय।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उप मुखिया कौशल्या देवी, लाल मोहम्मद, धर्मनाथ पाण्डेय, संगीता कुमारी, पीयूष कुमारी, विश्वनाथ शर्मा, जलेश्वर सिंह सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन