वाराणसी।
रेडियो सिटी 91.9 और न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के संयुक्त तत्वावधान में गत शनिवार को नगर के प्रख्यात चिकित्सकों को सिटी हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। डॉक्टरों को यह सम्मान लोकिप्रय कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। इन्होंने अपनी महान सेवा से इस तथ्य को प्रमाणित भी किया है। उन्होंने रेडियो सिटी के कार्यक्रम की तारीफ की और सम्मानित चिकित्सकों को बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया।
सीएमओ वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में डॉक्टरों ने जो त्याग और समर्पण का परिचय दिया था वह विश्व के लिए उदाहरण है।
दैनिक जागरण वाराणसी के संपादक संजय मिश्रा ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य का अनुशासन डॉक्टरों के कारण ही बना रहता है।
रेडियो सिटी अपने अनोखे और मनोरंजक रेडियो कार्यक्रम के द्वारा लोगो का मनोरंजन करता रहता है साथ ही समय समय पर लोगो को सम्मानित भी करता रहा है जो शहर को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाते हैं, और इसी क्रम में चिकित्सकों की भूमिका को सम्मान देते हुए रेडियो सिटी एक बार फिर सिटी हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 कार्यक्रम आयोजित किया। रेडियो सिटी द्वारा शहर की उन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कुछ विशेष और लीक से हटकर काम किया है। इस अवसर पर न्यूबर्ग डाइगोनोस्टिक के सीईओ आदित्य विक्रम शाह और लैब डायरेक्टर हिमानी रस्तोगी व सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टर रास बिहारी लाल ने न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स की उपयोगिता को बताते हुए वाराणसी में अंतिम व्यक्ति तक वर्ल्ड क्लास मेडिकल फैसिलिटी पहुंचाने का संकल्प लिया।
सिटी हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित चिकित्सक रहे डॉ. अभिषेक पाठक, डॉ. अजय खत्री, डॉ. आकाश राय, ले. कर्नल (डॉ.) अखिलेश उपाध्याय (रिटायर्ड), डॉ. अनिकेत पांडेय, डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, डॉ. अवनीश राय, डॉ. दीपा रानी, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. हिमांशु सिंह, डॉ. इंद्रेश दीक्षित, डॉ. जया चक्रवर्ती, डॉ. ललित प्रशांत मीणा, डॉ. मनीष जिंदल, डॉ. मानसी सर्राफ, डॉ. मो. दानिश, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. नीलम ओहरी, डॉ. नीपू चौरसिया, डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति, डॉ. पवन कुमार चौबे, डॉ. पीयूष रंजन सिंह, डॉ. प्रज्ञा पांडेय, डॉ. प्रशांत कुमार पांडेय, डॉ. राशिद परवेज़, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. रुचि सिन्हा, डॉ. एसके तिवारी, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. संजय ठाकुर, डॉ. सरिता मिश्रा, डॉ. शिवेंद्र सिंह, श्रीमती सुशीला मौर्या, डॉ. सुवर्णा सिंह, डॉ. स्वप्निल पटेल, डॉ. उमेश कन्नौजिया, डॉ. विवेक राज सिंह, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह।
अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक योगेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रोग्रामिंग हेड रूपेश सिंह, संचालन आरजे नेहा, आरजे रागिनी, आरजे विशाल ने किया।
सम्मान समारोह में शहर के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे। इनमें वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषयज्ञ डॉ. अमित रस्तोगी, वरिष्ठ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. हेमंत गुप्ता, गोपी राधा बालिका इण्टर कॉलेज के उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, रवींद्रपुरी कल्याण समिति के महामंत्री अंकुर अग्रवाल, पार्षद राम गोपाल वर्मा, पार्षद अमित राय चिंटू, भाजपा नेता अभिषेक मिश्रा आदि शामिल थे।